Alia bhatt इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन, आलीशान घर की देखें Inside फोटोज

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 29 साल की हो गई हैं।  15 मार्च 1993 को महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान (soni razdan) घर आलिया की किलकारी गूंजी थी। बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली अदाकारा लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। बेहद ही छोटी उम्र में वो करोड़ों की मालकिन बन गई हैं। कई शानदार गाड़ियां आलिया भट्ट के पास है। इतना ही नहीं उनके पास दो आलिशान घर भी है। आइए जानते हैं आलिया भट्ट के जन्मदिन पर उनकी नेट वर्थ और उनके घर के अंदर की तस्वीरें देखते हैं...

Asianet News Hindi | Updated : Mar 15 2022, 11:37 AM IST
18
Alia bhatt इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन, आलीशान घर की देखें Inside फोटोज

आलिया भट्ट ने छह साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख चुकी थी। बेहद ही कम फिल्म करने के बावजूद उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल कर ली हैं। वो टॉप की एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं और एक फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

28

आलिया भट्ट करोड़ों की मालकिन है। Networth.co.in के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 21.7 मिलियन डॉलर यानी 158 करोड़ रुपये है। उनकी सलाना कमाई 10-12 करोड़ है और एक महीने की कमाई 50 से 80 लाख के बीच है।

38

उनके पास बांद्रा में अपना एक घर है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास लंदन में एक पॉश इलाके में घर भी है। 

Related Articles

48

आलिया भट्ट का 4बीएचके अपार्टमेंट है, जो 2300 स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है। उनके घर को डिजाइनर ऋचा बहल ने सजाया संवारा है। आलिया भट्ट ने अपने पसंद के अनुसार पूरे घर को तैयार किया है। 

58

आलिया के घर में तीन बेडरूम हैं। इसके अलावा एक ड्रेसिंग रूम है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि बाकी का घर प्राइवेट रहे।

68

आलिया के घर में एक बेहद खूबसूरत किचन है। जिसमें आलिया कभी-कभी खाना बनाती भी नजर आती हैं। इसे उन्होंने खुद सजाया है। 

78

आलिया के हॉल में सोफे के सामने किताबों से भरा बुकशेल्फ है। वहां कुछ कोटेशन भी रखा हुआ है। बता दें कि आलिया ने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की। लेकिन उन्हें किताब पढ़ने का शौक है।

88

आलिया गाड़ियों की काफी शौकीन हैं। उनके पास एक वैनिटी वैन है।  एक रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास ऑडी ए6 है जिसकी कीमत 61 लाख रुपये है और एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये है।

और पढ़ें:

PRABHAS के इस फैन ने पंखे से लटक कर दे दी जान, वजह जान रह जाएंगे दंग

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की 12 बोल्ड तस्वीरें जिसने इंटरनेट पर लगा दी थी आग

Shama sikander ने शेयर किए प्री-वेडिंग फोटोशूट, गोवा में मंगेतर के साथ किया लिप लॉक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos