Alia bhatt ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में लूट लीं महफिल, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' स्टाइल में मारी एंट्री

Published : Feb 17, 2022, 10:11 PM IST

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों पूरी तरह खुद को 'गंगूबाई काठियावाड़ी'के किरदार में ढाल चुकी हैं। वो जहां भी जाती हैं इस मूवी के किरदार को जीती नजर आती हैं। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया। इस दौरान आलिया भट्ट ने अपना खूब जलवा बिखेरा। व्हाइट साड़ी में अभिनेत्री की खूबसूरती को देखकर हर कोई दंग रह गया। आइए नीचे देखते हैं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की हीरोईन का विदेश में देसी लुक...

PREV
17
Alia bhatt ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में लूट लीं महफिल,  'गंगूबाई काठियावाड़ी' स्टाइल में मारी एंट्री

मूवी के प्रीमियर के दौरान जैसे ही आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर एंट्री लीं सभी की निगाहें उनपर जाकर टिक गईं। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म और किरदार को प्रमोट करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी थीं।

27

आलिया भट्ट व्हाइट साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान अपने बालों का बन बनाया हुआ था और इसे उन्होंने सफेद गुलाबों से सजाया था।
 

37

आलिया भट्ट ने पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड की एयरिंग पहनी थी और रेड कलर की लिपिस्टिक लगाई थीं। 

47

आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी'स्टाइल में हाथ उपर करते हुए सबका अभिवादन किया। उन्होंने इस दौरान जमकर पोज दिए।

57

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। 

67

आलिया के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दिए। यह मूवी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

77

'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था। बता दें कि मूवी रिलीज होने से पहले ही यह विवादों में आ गया है। गंगूबाई की फैमिली ने कहा कि जिस तरह का किरदार मूवी में उनका दिखाया गया है वो गलत हैं। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

और पढ़ें:

FARHAN AKHTAR- SHIBANI DANDEKAR की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Toolsidas Junior के स्पेशल स्क्रीन में मां नीतू सिंह के साथ पहुंचे Ranbir kapoor, ये सेलेब्स भी आए नजर

ब्लैक हॉट ड्रेस में Nia Sharma ने दिया अब तक का सबसे कातिलाना पोज, Video देख मचल उठे फैंस

Read more Photos on

Recommended Stories