आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने वास्तु अपार्टमेंट में शादी करके अपने प्यार को और मजबूत बना दिया। सब्यासाची की डिजाइन साड़ी में अदाकारा किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही थी। वहीं दूल्हा बने रणबीर इतने हैंडसम लग रहे थे कि उनसे नजर नहीं हट रही थी। शादी के बाद दोनों ने शैंपेन खोलकर जश्न मनाया।