साल 2014 में मुजफ्फरपुर में दंगा हुआ था। जिसकी वजह से सैकड़ो लोगों को कैंप में रहना पड़ा था। उन्हीं दिनों अखिलेश सरकार ने सैफई महोत्सव का आयोजन भी कर डाला। जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट, सलमान खान , माधुरी दीक्षित को बुलाया था। एक तरफ ठंड और बीमारी से कैंप में लोग जूझ रहे थे वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े सितारे मंच पर नाच गा रहे थे। जिसकी वजह से लोग काफी नाराज हुए। आलिया से जब मीडिया ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो वो बात करने से इंकार करती दिखाई दीं। जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बात बिगड़ता देख महेश भट्ट सामने आए और उन्होंने सबसे माफी मांगी।