आलिया ने रणबीर के साथ तो सनी लियोनी ने पति और बच्चों के साथ मनाई दिवाली, सामने आईं PHOTOS

Published : Nov 16, 2020, 03:09 PM IST

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने दिवाली का त्योहार साथ में मनाया। इस दौरान रणबीर खुद आलिया के घर पहुंचे और उनके हाउसकीपर कैरोल डियास और उनकी पत्नी के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। इस दौरान रणबीर-आलिया ने साथ में फोटो भी खिंचाई। वहीं सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और बेटों अशेर और नोह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान सनी की पूरी फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आई। 

PREV
19
आलिया ने रणबीर के साथ तो सनी लियोनी ने पति और बच्चों के साथ मनाई दिवाली, सामने आईं PHOTOS

दिवाली पर आलिया के साथ रणबीर कपूर। दूसरी ओर पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ सनी लियोनी।

29

करीना ने मलाइका के साथ धर्मशाला में मनाई दिवाली। दूसरी ओर फैमिली के साथ सेलिब्रेट करतीं पूजा हेगड़े।

39

प्रिटी जिंटा ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार।

49

कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ सेलिब्रेट की दिवाली।

59

रजनीकांत ने बेटी सौंदर्या, दामाद, पत्नी और नाती के साथ मनाई दिवाली।

69

एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी दिवाली के लिए कुछ इस तरह तैयार हुईं।

79

बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ की लक्ष्मी पूजा।

89

मल्लिका शेरावत ने दिवाली पर दीयों से घर को सजाया।

99

ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर ने अपनी पत्नी वंदना सजनानी और बेटे युवान के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। 

Recommended Stories