व्हाइट लहंगा, गजरा, हैवी नेकलेस पहन बहन की शादी में खूबसूरत दिखी थी अंबानी की होने वाली छोटी बहू

मुंबई. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की बहन अंजली मर्चेंट की शादी महीनेभर पहले हुई थी। शादी से जुड़ी कुछ फोटोज अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में राधिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि राधिका की अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी और भाभी श्लोका मेहता से खास बॉन्डिंग है। राधिका खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। बता दें कि राधिका के होने वाले पति अनंद अंबानी का आज यानी 10 अप्रैल को जन्मदिन है। वे 25 साल के हो गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 3:42 PM / Updated: Apr 12 2020, 09:55 PM IST
17
व्हाइट लहंगा, गजरा, हैवी नेकलेस पहन बहन की शादी में खूबसूरत दिखी थी अंबानी की होने वाली छोटी बहू
महीनेभर पहले गोवा में हुई राधिका की बहन अंजली की शादी में राधिका ने व्हाइट गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। बालों में टाइट जूड़ा बाधंकर गजरा लगाया था। मांग टीका और हैवी नेकलेस में राधिका बेहद सुंदर दिख रही थी।
27
मेहंदी सेरेमनी की जो फोटोज सामने आई थी उसमें राधिका यलो कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगा रखी है। राधिका बहन अंजली के साथ पोज देती नजर आईं थीं।
37
बता दें कि राधिका जल्दी ही अंबानी खानदान की बहू बनने वाली है। वे नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के साथ सात फेरे लेंगी। फिलहाल दोनों की शादी की कोई डेट सामने नहीं आ है।
47
बहन अंजली की प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन बाली में किया गया था, जिसमें अंजली और राधिका के फ्रेंड्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
57
राधिका अभी अंबानी परिवार की बहू नहीं बनी है लेकिन फिर भी वे अंबानी के हर प्रोग्राम में नजर आती है। अपनी होने वाली सास नीता के साथ राधिका की बेहतरीन बॉन्डिंग है।
67
राधिका मर्चेंट एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका अंबानी परिवार के काफी करीब हैं और उनके फैमिली फंक्शंस में हमेशा नजर आती हैं।
77
होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos