अमित को प्यार में भी धोखा मिला। कुछ महीने पहले ही उनका फिर से ब्रेकअप गया था। बता दें कि दो साल पहले ही उन्हें नई गर्लफ्रेंड मिली थी, जिसका नाम अन्नाबेल डासिल्वा है। अन्नाबेला फिटनेस मॉडल है और वे यूएस की रहने वाली है। अमित ने गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम से अन्नाबेल की सारी फोटो डिलीट कर दी थी।