Published : Oct 11, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:45 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) आज (11 अक्टूबर) अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से उन्होंने कोई सेलिब्रेशन प्लान नहीं किया है। वे अपने घर के बाहर चेहरे पर मास्क, सिर पर टोपी और ट्रेक सूट में टहलते नजर आए। दरअसल, वे अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उस वक्त मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटोज क्लिक किए। इतना ही नहीं उनके घर के सामने फैन्स ने उनके नाम के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए। कई फैन्स उन्हें गुलदस्ता और गिफ्ट देने के लिए खड़े दिखे। हालांकि कोरोना की वजह से उन्होंने किसी भी फैन्स से मुलाकात नहीं की।