बर्थडे के दिन इस हालत में नजर आए 78 साल के अमिताभ बच्चन, घर के बाहर कर रहे थे ये काम, PHOTOS

Published : Oct 11, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:45 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) आज (11 अक्टूबर) अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से उन्होंने कोई सेलिब्रेशन प्लान नहीं किया है। वे अपने घर के बाहर चेहरे पर मास्क, सिर पर टोपी और ट्रेक सूट में टहलते नजर आए। दरअसल, वे अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उस वक्त मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटोज क्लिक किए। इतना ही नहीं उनके घर के सामने फैन्स ने उनके नाम के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए। कई फैन्स उन्हें गुलदस्ता और गिफ्ट देने के लिए खड़े दिखे। हालांकि कोरोना की वजह से उन्होंने किसी भी फैन्स से मुलाकात नहीं की।  

PREV
110
बर्थडे के दिन इस हालत में नजर आए 78 साल के अमिताभ बच्चन, घर के बाहर कर रहे थे ये काम, PHOTOS

बर्थडे वाले दिन भी अमिताभ ने अपना डेली रूटीन फॉलो किया। वे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले। 

210

वॉक करते हुए वे घर के पास ही अपने ऑफिस भी गए। जहां उन्होंने अपने कुछ रोजमर्जा के काम निपटाए और फिर घर लौट आए। 

310

घर के बाहर फैन्स की भीड़ देखकर वे जल्दी-जल्दी अपने बॉडीगार्ड्स के साथ घर के अंदर चले गए। 
 

410

फैन्स ने बिग बी के घर के बाहर कई उनको जन्मदिन की बधाई देने बड़े-बड़े बैनर लगाए। 

510

कॉमेडियन भारती सिंह नोहा फतेही के साथ नजर आईं। 

610

अजय देवगन अपनी कार ड्राइव करते दिखे। 

710

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बड़े दिनों बाद घर के बाहर स्पॉट हुईं। 

810

दिशा पाटनी ऑरेंज कलर के ट्रेक सूट में स्पॉट हुई।
 

910

मलाइका अरोड़ा खुले बाल और बिना मेकअप के नजर आईं।

1010

रणवीर सिंह की फैमिली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।

Recommended Stories