अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं। सोमवार रात अपने ब्लॉग में कविता के जरिए उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनकी भावनाओं और प्रार्थनाओं के आगे नतमस्तक हैं। अमिताभ ने स्थान की जगह 'कोविड वार्ड हॉस्पिटल' मेंशन करते हुए लिखा- 'प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है, बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,प्रज्वलित कर दिया है व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा, बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं'।