अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस बेटे की खातिर 30 साल तक झेलती रही पति की मार, अब दिखने लगी ऐसी

Published : Dec 09, 2020, 07:04 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म 'कुली' (Coolie) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) 60 साल की हो चुकी हैं। 10 दिसंबर, 1960 को बरेली में जन्मीं रति का बचपन चेन्नई में बीता। उन्होंने महज 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। रति को एक्ट्रेस बनाने का श्रेय तमिल डायरेक्टर भारती राजा को जाता है, जिन्होंने 16 साल की उम्र में रति को फिल्म 'पुदिया वरपुकल' में मौका दिया था। रति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बेटे तनुज की खातिर 30 साल तक पति के जुल्मों को सहती रहीं।

PREV
18
अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस बेटे की खातिर 30 साल तक झेलती रही पति की मार, अब दिखने लगी ऐसी

रति ने 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। डेब्यू के 4 साल बाद 1985 में रति ने बिजनेसमैन और आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की। शादी के बाद पति चाहते थे कि रति फिल्मों में काम न करें। 

28

इसी बीच 1986 में रति ने बेटे तनुज को जन्म दिया। हालांकि, इसके बाद भी वो 2 साल तक फिल्मों में काम करती रहीं लेकिन आए दिन रति और उनके पति के बीच झगड़े होते थे। इतना ही नहीं बेटा होने के बाद पति ने रति के साथ मारपीट भी शुरू कर दी थी।
 

38

रति अग्निहोत्री ने आर्किटेक्ट पति अनिल वीरवानी के खिलाफ 2015 में चाकू से मारने और धमकाने का आरोप लगाया था। इससे पहले भी रति अग्निहोत्री पति के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करा चुकी थीं। 

48

2015 में एक इंटरव्यू में रति ने बताया था कि वो लंबे समय तक पति के जुल्म को सहती रहीं। लेकिन अब सारी हदें पार हो चुकी हैं। वो सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर चुप रहीं क्योंकि वो उसे झगड़े से दूर रखना चाहती थीं।

58

9 फरवरी, 1985 को उन्होंने बिजनेसमैन अनिल विरवानी से शादी की थी। हालंकि, शादी के करीब 30 साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए। 

68

साउथ की कई फिल्में करने के बाद रति ने बॉलीवुड की फिल्में की। 'फर्ज और कानून', 'कुली', 'तवायफ', 'हुकूमत' सहित कई फिल्मों में काम किया। 16 साल तक फिल्मों से दूर रहने वाली रति ने 2001 से फिल्मों में वापसी की। उन्होंने फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में काजोल की ग्लैमरस मां का रोल किया था। इसके बाद उन्होंने 'यादें' और 'देव' में भी काम किया। 

78

रति ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वामीदादा, अय्याश, मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती, शादी के साइड इफेक्ट्स, सिंह इंज ब्लिंग शामिल हैं।

88

रति अग्निहोत्री आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'रणवीर द मार्शल' में नजर आई थी। इसके बाद रति इसी साल तेलुगु फिल्म डिक्टेटर में भी काम कर चुकी हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories