अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सैनिटाइजेशन के बाद किए गए सील, स्टाफ का हुआ कोरोना टेस्ट

मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के कोरोना संक्रमित होने के बाद किए गए नए टेस्ट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी तक जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव है। इससे पहले मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया था कि रैपिड टेस्ट में तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बाद किए गए कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को हल्के लक्षण बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार से पूरे परिवार के तीन बार टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित चारों बंगले को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 1:01 PM IST / Updated: Jul 14 2020, 10:00 AM IST

18
अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सैनिटाइजेशन के बाद किए गए सील, स्टाफ का हुआ कोरोना टेस्ट

चारों बंगले को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। बीएमसी की टीम बंगले की जांच कर रही है। बच्चन परिवार के चार बंगले- जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है।
 

28

बीएमसी ने सभी बंगलों में मौजूद स्टाफ को डिसइन्फेक्ट किया है और बाकी जरूरी इंस्पेक्शन भी किए गए हैं। चारों बंगलों में मेडिकल टीम भी मौजूद है और सभी बंगलों के स्टाफ को स्क्रीन भी किया गया है।

38

अमिताभ के घर पर काम करने वाले 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। ये लोग बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे। हाई रिस्क कॉन्टैक्ट होने की वजह से इन सभी को  जलसा और जनक में क्वारंटीन किया गया है। कुल 54 कर्मचारी हैं, जिनमें से 26 कर्मचारी लो रिस्क कैन्टैक्ट में थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है।
 

48

बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो  संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले। 

58

बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

68

अभिषेक बच्चन ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।"

78

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे। 
 

88

बता दें कि मुंबई में अमिताभ का घर जिस इलाके में स्थित है वो मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। इस इलाके में 5300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3614 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1145 है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos