इतना ही नहीं श्वेता के इंस्टाग्राम पर भी उनकी बेटी, बेटे से लेकर भाई-भाभी संग अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन (jaya bachchan) की फोटोज दिखाई देती है, लेकिन इन फोटोज में उनके पति निखिल नंदा (nikhil nanda) कभी भी नहीं दिखाई देते हैं। खबरों की मानें तो दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन बच्चन फैमिली ने ये बात अब तक छुपाकर रखी है, क्योंकि उन्हें लगता है कि तलाक की बात से बच्चन फैमिली की इमेज को नुकसान पहुंच सकता है।