अमिताभ बच्चन का घर 'जलसा' हुआ सैनेटाइज, अंदर से बेहद खूबसूरत है 10 हजार वर्गफीट में फैला ये बंगला

मुंबई। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दोनों की हालत स्थिर और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इधर उनके बंगले 'जलसा' को सैनेटाइज किया गया, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की गुंजाइश न रहे। बता दें कि अमिताभ बच्चन को जलसा डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 7:45 AM IST / Updated: Jul 13 2020, 02:10 PM IST
110
अमिताभ बच्चन का घर 'जलसा' हुआ सैनेटाइज, अंदर से बेहद खूबसूरत है 10 हजार वर्गफीट में फैला ये बंगला

अमिताभ बच्चन को यह बंगला रमेश सिप्पी ने फिल्म सत्ते पर सत्ता (1982) में उनके साथ काम करने के बाद दिया था। जलसा करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है।

210

इस बंगले में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं। 

310

अमिताभ का यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है, जिसके बाहर कई फैन्स और टूरिस्ट की भीड़ लगती है। इसके दरवाजे वुडन के बने हुए हैं।

410

हर संडे को अमिताभ बच्चन, जलसा के बाहर खड़े रहने वाले फैन्स से मिलते और बातचीत करते हैं। हालांकि कोरोना लॉकडाउन में फिलहाल संडे दर्शन बंद था।

510

अमिताभ का बंगले के बाहर अपने फैन्स से मिलने-जुलने का सिलसिला 1982 में शुरू हुआ था। 

610

दरअसल, फिल्म कुली के दौरान जब वो जिंदगी और मौत के बीच जूझकर सकुशल लौटे थे तो उन्होंने फैसला किया था कि खुद बाहर आकर अपने लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया अदा करेंगे। 

710

जलसा का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। यहां सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है। 

810

जलसा से पहले अमिताभ बच्चन जुहू में ही 'प्रतीक्षा' नाम के बंगले में रहते थे। ये जलसा से कुछ ही दूरी पर है। इस घर में उनके माता-पिता रहा करते थे। 

910

आज के वक्त जलसा बंगले की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए आंकी जाती है। यहां हर आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।

1010

जलसा के अंदर बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता के साथ जया बच्चन। दूसरी ओर, पत्नी ऐश्वर्या और बेटी के साथ अभिषेक बच्चन।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos