अमिताभ बच्चन ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत है करोड़ों में, जानें बिग बी के कलेक्शन में है कौन-कौन सी गाड़ियां

मुंबई. कोरोना को मात देकर अमिताभ बच्चन अपने काम पर लौट आए हैं और केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच बच्चन परिवार में एक और कार की एंट्री हो गई है। खबरों की मानें तो बिग बी ने S Class मर्सिडीज बेंज खरीदी है। यह कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कार की कीमत की बात करें तो यह करोड़ों में है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें अमिताभ कार के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन बिग बी का कार खरीदना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 5:54 AM IST / Updated: Sep 05 2020, 10:34 AM IST
19
अमिताभ बच्चन ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत है करोड़ों में, जानें बिग बी के कलेक्शन में है कौन-कौन सी गाड़ियां

एक यूजर ने लिखा- लगता है अमिताभ बच्चन के पास गाड़ियों की कमी है। एक सोनू सूद हैं, जो सबकी मदद कर रहे हैं और एक ये हैं। खैर, उनका पैसा और उनकी पसंद हैं। हम कहने वाले कौन होते हैं। एक अन्य ने लिखा- क्या शो ऑफ कर रहे हैं। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये महानायक बनते हैं और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं लिखते। वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा कि इतना पैसा है तो डोनेट क्यों नहीं करते।

29

बच्चन फैमिली के पास कई कारें है। रोल्स रॉयस जैसी कार के मालिक अमिताभ बच्चन के कलेक्शन में एक और कार जुड़ गई है। इस कार का नंबर MH02FJ4041 है। इसका कुल योग 11 होता है, जिसे अमिताभ बच्चन लकी नंबर मानते हैं और उनका जन्मदिन भी 11 अक्टूबर को ही आता है। 
 

39

बिग बी को कारों को बहुत शौक है और उनके गैराज में कई लग्जरी कारें खड़ी है। उनके पास रेंज रोवर ऑटोबॉयोग्राफी है, जिसे बिग बी ने कस्टमाइज करवाया है। स कार की शुरुआती कीमत करीब 49 लाख रुपए है।

49

बिग बी के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार है। यह कार निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी फिल्म एकलव्य के किरदार से प्रभावित होकर गिफ्ट की थी। कार की कीमत 4.0 करोड़ से 8.25 करोड़ रुपए तक है।

59

जब अमिताभ बच्चन के बंगले की पार्किंग में मिनी कूपर देखी गई तो अफवाह उड़ी कि अभिषेक-ऐश्वर्या ने इसे आराध्या को उसके जन्मदिन पर गिफ्ट की है। इसके बाद अमिताभ ने फैंस बताया था किया कि इस कार को गिफ्ट के रूप में अभिषेक ने उन्हें दिया है। इसकी कीमत 26.6 से 29.9 लाख रुपए के बीच है।

69

उनकी शान की सवारी में टोयोटा की लैंड क्रूजर भी शामिल है। इसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए है। 

79

मर्सेडीज की सेडान भी अमिताभ बच्चन की गैराज में शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 56 लाख रुपए है।

89

उनके पास बेंटली कॉन्टीनेंटल GT भी है।  इसकी शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपए है। 

99

अमिताभ बच्चन के गैराज में और भी कई बेहतरीन कारें शामिल हैं। इनमें Mercedes SL500, Lexus LX470, BMW X5, BMW 7 Series और Mercedes S320 जैसी कारें शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos