कुली से लेकर 12 साल के बच्चे तक, 50 साल के करियर में अमिताभ ने निभाए ऐसे किरदार

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 7 नवंबर, 1969 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म तो हिट नहीं हुई थी लेकिन इसमें बिग बी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने जंजीर, दीवार और शोले जैसी फिल्में की। ऐसे में उनके फिल्मी करियर में निभाए गए रोल के बारे बता रहे हैं तो आइए जानते उनके फेमस किरदार...

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 4:14 PM
115
कुली से लेकर 12 साल के बच्चे तक, 50 साल के करियर में अमिताभ ने निभाए ऐसे किरदार
सौदागर (1973)- किरदार : मोती, डायरेक्टर सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को गुड़ बेचने वाले का किरदार निभाया था।
215
315
दीवार (1975)- किरदार : विजय वर्मा, यश चोपड़ा ने डायरेक्शन में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक मजदूर का रोल निभाया था। बाद में उन्हें स्मगलर की भूमिका में दिखाया गया है।
415
खून पसीना (1977)- किरदार : शिवा/टाइगर, राकेश कुमार की इस फिल्म में अमिताभ को पहले टाइगर नाम के लोकल डॉन के किरदार में दिखाया गया है, बाद में जब उसकी शादी हो जाती है तो पत्नी की सलाह के बाद वह बुरे काम छोड़कर मजदूरी करने लगता है और अपना नाम शिवा रख लेता है।
515
गंगा की सौगंध (1978)- किरदार : जीवा, सुल्तान अहमद के द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में अमिताभ को एक सीधे-सादे शख्स के तौर पर दिखाया गया है, जो गांव के लाला के यहां काम करता है। लेकिन जब जीवा की मां की हत्या कर दी जाती है तो वह बदला लेने के इरादे से डकैत बन जाता है।
615
काला पत्थर (1979)- किरदार : विजय पाल सिंह, यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वैसे तो अमिताभ ने मर्चेंट नेवी कैप्टन का किरदार निभाया है। लेकिन बाद में एक घटना के बाद वह कोयले की खदान में बतौर मजदूर काम करने लगता है।
715
देश प्रेमी (1982)- किरदार : मास्टर दीनानाथ/राजू, डायरेक्टर मनमोहन देसाई की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने फ्रीडम फाइटर मास्टर दीनानाथ का रोल किया है, जो बाद में गांव में घासलेट बेचने जाता है और मास्टर बन जाता है।
815
नमक हलाल (1982)- किरदार : अर्जुन सिंह, प्रकाश मेहरा इस फिल्म के डायरेक्टर थे। अमिताभ ने सीधे-सादे गांववाले अर्जुन सिंह का रोल किया, जो शहर में आकर राजा कुमार (शशि कपूर) के होटल में रूम सर्विस देने वाले का काम करने लगता है।
915
कुली (1983)- किरदार : इकबाल, फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था और इसमें अमिताभ बच्चन रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते नजर आए थे।
1015
इंकलाब (1984)- किरदार : अमरनाथ, रामा राव ततिनेनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। अमिताभ ने इसमें फुटपाथ पर रहने वाले गरीब शख्स का रोल किया था, जो सिनेमा टिकट और फ़ास्टफ़ूड बेचने का काम करता है। बाद में एक पॉलिटिशियन और बिलेनियर की मदद से पुलिस में भर्ती हो जाता है।
1115
मर्द (1985)- किरदार : राजू, मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने तांगा चलाने वाले राजू का रोल किया है।
1215
गंगा जमुना सरस्वती (1988)- किरदार : गंगा, मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक ट्रक ड्राइवर के रोल में दिखाया गया है।
1315
सूर्यवंशम (1999)- किरदार : ठाकुर भानुप्रताप सिंह/ हीरा ठाकुर, फिल्म को ई. वी.वी. सत्यनारायण ने डायरेक्ट किया था। इसमें हीरा ठाकुर अपने ही पिता भानुप्रताप के घर में नौकर का काम करता है। इसके अलावा, जब वह ठाकुर से अलग हो जाता है तो उसे मजदूर का काम करते भी देखा जाता है। हालांकि, बाद में हीरा ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक बन जाता है।
1415
पा (2009)- किरदार: 12 साल के प्रोगेरीया नामक बिमारी से ग्रस्त एक बच्चे का रोल 'ऑरो' निभाया था। फिल्म को डायरेक्टर आरके बाल्की ने डायरेक्ट किया था। इसमें अमिताभ बच्चन ने ऑरो नाम के एक 12 साल के बच्चे का रोल प्ले किया था, जो कि प्रोगेरीया नामक बीमारी से ग्रस्त होता है। ये एक ऐसी बिमारी होती है, जिसमें बच्चे की उम्र ज्यादा दिखती है।
1515
मोहब्बतें (2000)- किरदार: नारायण शंकर (गुरुकुल के हेडमास्टर का रोल), फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन गुरुकुल के हेडमास्टर नारायण शंकर का रोल प्ले किया था, जो कि प्यार करने वाले के खिलाफ होते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos