जब Aishwarya Rai Bachchan की ननद को भारी पड़ी एक गलती, आ गई थी इतना खौफ में फिर नहीं किया वो काम

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 17 मार्च, 1974 को मुंबई में मुंबई में हुआ था। बच्चन फैमिली में एकमात्र श्वेता ही है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों में आने की बजाए फैशन और डिजाइनिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोची। फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुद खुलासा किया था। उन्होंने कुछ साल पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा। अपनी बेटी श्वेता के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए अमिताभ ने बेटी की एक बचपन और एक अभी की फोटो को शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- बेटियां सबसे अच्छी होती हैं ... और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 10:44 AM
110
जब Aishwarya Rai Bachchan की ननद को भारी पड़ी एक गलती, आ गई थी इतना खौफ में फिर नहीं किया वो काम

बिग बी ने दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की हैं। एक फोटो श्वेता के बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता की गोद में हैं। दूसरी फोटो कुछ समय पहले की है, जोकि एक फोटोशूट की है। बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी बेहद खास अंदाज में मम्मी को बर्थडे विश किया है। नव्या ने आधी रात को एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वह अपनी मम्मी श्वेता, पापा निखिल नंदा और भाई अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो मम्मी और पापा...आपसे बेहतर कुछ नहीं हैं।

210

श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया।
 

310

श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।

410

उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन...ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।
 

510

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।
 

610

शादी के बाद 10 साल तक फैमिली की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही कुछ ऐड में भी काम किया। 2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफीशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी। 2009 में वो फिर से भाई अभिषेक बच्चन के साथ रैम्प उतरीं। कुछ समय पहले श्वेता डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं।

710

एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि वह अपनी हाउसवाइफ लाइफ को एन्जॉय करती हैं। सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं। उन्हें स्कूल भेजती हैं। पति का सारा सामान मैनेज करती हैं।
 

810

श्वेता कैमरा फ्रेंडली नहीं है। एक बार जब उन्हें करण जौहर के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस करने में काफी हिचकिचा रही थीं।
 

910

फिल्मों में ना आने को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था- मुझे कभी फिल्मों के ऑफर नहीं आए। ना ही मेरा चेहरा और आवाज हीरोइनों की तरह है। मुझे कैमरा फेस करना भी नहीं आता है। मैं जहां हूं और जो कर रही हूं उसमें खुश हूं।

1010

श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos