अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीब 2-3 साल के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी। इस मौके पर उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े अपने कुछ खास दोस्तों को इन्वाइट किया। इस मौके पर बच्चन बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लाल रंग के चमकीले सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। माथे पर बिंदी और खुले बालों में ऐश्वर्या राय का लुक वायरल हो रहा है। बच्चन की दिवाली पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ मिलकर गेस्ट का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके अभिषेक बढ़ी दाढ़ी और नीले रंग का कुर्ता पहने नजर आए। नीचे देखें अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में कौन-कौन सेलेब्स शामिल हुए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 11:50 AM / Updated: Oct 25 2022, 01:14 PM IST
110
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपनी दिवाली पार्टी काफी प्राइवेट रखी थी। उन्होंने इसमें अपने खास और करीबी दोस्तों को ही बुलाया था।

210

घर की दिवाली पार्टी में अभिषेक बच्चन खासतौर पर गेस्ट्स का ध्यान रखते नजर आए। इस मौके उनकी बहन श्वेता बच्चन भी नजर आई। 

310

बच्चन की दिवाली पार्टी में रीमा जैन और कुणाल कपूर भी पहुंचे। रीमा रिश्ते में बिग बी समधन लगती है और कुणाल दामाद। 
 

410

बिग बी के घर दिवाली पार्टी में अनुपम खेर पत्नी किरण खेर के साथ पहुंचे। कपल के साथ उनका बेटा सिकंदर खेर भी था। 

510

इस मौके पर अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति  निखिल नंदा भी नजर आए। निखिल इस मौके पर पजामा-कुर्ता में स्पॉट हुए।

610

नाना की दिवाली पार्टी में नातिन नव्या नवेली नंदा हरे रंग का चमकीला सूट पहने नजर आई। खुले बालों में नव्या खूबसूरत नजर आ रही थी।

710

बच्चन की दिवाली पार्टी में कुणाल कपूर भी शामिल हुए। बता दें कि वेटरन एक्टर शशि कपूर के बेटे है। श्वेता बच्चन रिश्ते में कुणाल की भाभी लगती हैं।

810

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा अपने प्रतीक्षा बंगले पर की थी। पूरा परिवार एक ही गाड़ी में सवार होकर पूजा करने पहुंचा था।

910

परिवार के प्रतीक्षा बंगले जाते वक्त जया बच्चन कुछ उखड़ी-उखड़ी नजर आईं। दरअसल, वे कैमरामैन को उनकी फोटोज क्लिक करता देख नाराज नजर आई।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos