जिसकी वजह से अमिताभ की जान पर बन आई थी उस शख्स को इसलिए 4 साल तक खाने पड़े थे धक्के

मुंबई. बात अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली के सेट की है। फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ जो हादसा हुआ था उससे सभी वाकिफ है। अमिताभ को गंभीर चोट लगी थी। वो काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। इतना ही नहीं इस हादसे के बाद अमिताभ की जान पर बन आई थी और एक बार तो डॉक्टरों ने मृत तक घोषित कर लिया था। जिस सीन की वजह से अमिताभ को चोट लगी थी वो सीन पुनीत इस्सर और अमिताभ के बीच फिल्माया गया था। अब पुनीत इस्सर ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके करियर पर कैसा असर पड़ा। आपको बता दें कि पुनीत बिग बॉस के प्रतिभागी भी रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 8:01 AM IST / Updated: May 11 2020, 10:09 AM IST

15
जिसकी वजह से अमिताभ की जान पर बन आई थी उस शख्स को इसलिए 4 साल तक खाने पड़े थे धक्के

एक इंटरव्यू में जब पुनीत से पूछा गया कि फिल्म कुली के हादसे के बाद आपको काम मिलना कम हो गया था? इस पर पुनीत ने कहा- वो दौर मेरे लिए बहुत मुश्किलों भरा था। लंबे समय तक धक्के खाने के बाद थोड़ा बहुत काम मिल पाता था।

25

उन्होंने कहा- 'मुझे कुछ काम मिल रहा था, लेकिन मेरी उम्मीदों के हिसाब से नहीं। इस बीच कुछ सुपरहिट फिल्में भी दीं। मेरी 1983 की हॉरर फिल्म पुराना मंदिर एक फेमस फिल्म थी। मैंने पाले खान और जख्मी औरत फिल्म भी की।

35

पुनीत ने बताया- जब मैंने सुना कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं, तो मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि मैं दुर्योधन की भूमिका के लिए ऑडिशन देना चाहता हूं। उन्होंने बताया- 'ये मेरी किस्मत थी। वो चार साल मेरे आत्मनिरीक्षण की अवधि थी, मुझे और मेहनत करनी थी। भाग्य से ज्यादा और समय पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।

45

1988 में मुझे महाभारत में आना था। उससे पहले मेरा स्ट्रगल पीरियड था, लेकिन मैंने उस समय अपनी बॉडी, आवाज और एक्टिंग पर काम किया।

55

कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ और पुनीत के बीच फाइट सीक्वेंस फिल्माया जाना था। इसी सीन के दौरान अमिताभ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। अमिताभ के पेट में इतनी गहरी चोट आई कि उनकी आंत फट गई थी। फिल्म कुली 1983 में रिलीज हुई थी। 1986 में पुनीत ने महाभारत साइन की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos