पुनीत ने बताया- जब मैंने सुना कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं, तो मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि मैं दुर्योधन की भूमिका के लिए ऑडिशन देना चाहता हूं। उन्होंने बताया- 'ये मेरी किस्मत थी। वो चार साल मेरे आत्मनिरीक्षण की अवधि थी, मुझे और मेहनत करनी थी। भाग्य से ज्यादा और समय पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।