अमिताभ ने लिखा- ये महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है, अश्रु श्वेत रक्त से लथपथ लथपथ लथपथ...अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ...। बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- हमारा अस्तित्व एक दयाहीन निर्मम जटिल उलझन है, दो मात्राओं या संख्याओं का समीकरण जिसका समाधान या निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। उनके इस ट्वीट पर एक फैन ने जवाब देते हुए कहा- आशा है ईश्वर की कृपा से आज आपको थोड़ा आराम मिला होगा, आप से विनती है प्लीज आप अपना ध्यान रखिए।