अब ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, इस मजबूरी के चलते छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री

मुंबई। 29 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' के पॉपुलर गाने 'जुम्मा चुम्मा..' की एक्ट्रेस किमी काटकर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। किमी काटकर आखिरी बार 1992 में आई फिल्म 'जुल्म की हुकूमत' में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया। बॉलीवुड में बोल्ड इमेज के लिए जानी जाने वाली किमी ने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म 'पत्थर दिल' से की थी। इस दौरान उनकी उम्र महज 20 साल थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 4:14 PM IST / Updated: Jun 29 2020, 12:22 PM IST

110
अब ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, इस मजबूरी के चलते छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री

फिल्मों से दूर होने के बाद किमी काटकर फिलहाल अपनी फैमिली में बिजी हैं। 55 साल की किमी काटकर का लुक भी काफी बदल चुका है।

210

हालांकि उन्हें पहचान इसी साल आई एक और फिल्म 'टार्जन' से मिली थी। 'टार्जन' में किमी के अपोजिट हेमंत बिर्जे थे। फिल्म के बोल्ड सीन ने किमी को खूब लोकप्रियता दिलाई। 

310

फिल्म में किमी ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई। इस फिल्म के बाद किमी की कई फिल्मों में काम मिल गया। 

410

11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर ने इसके बाद उन्होंने 'वर्दी', 'मर्द की ज़ुबान', 'मेरा लहू', 'दरिया दिल', 'हम', 'गैर कानूनी', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल' और 'जुल्म की हुकूमत' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 

510

किमी काटकर जितने वक्त भी फिल्मी दुनिया में रहीं उनकी छवि एक बिंदास एक्ट्रेस के की बनी रही। 1992 के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। किमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण को आधार बनाकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी दी थी। 

610

दरअसल, किमी काटकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम का रवैया पसंद नहीं आया था। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था, "मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब चुकी हूं।" 

710

किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। किमी ने यह भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है। इसी भेदभाव की वजह से वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।

810

इसके बाद किमी काटकर ने पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जा बसीं। 

910

कई सालों तक वहां रहने के बाद अब किमी काटकर वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और इकलौते बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रहती हैं। किमी कभी-कभार मुंबई भी आती-जाती रहती हैं। 

1010

किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, मर्द की जुबान, पांच पापी, जलजला, सोने पे सुहागा, तोहफा मोहब्बत का, मुल्जिम, इंतकाम, धर्मयुद्ध, दरियादिल, तमाचा, रामा ओ रामा, मेरी जुबान, आज का शहंशाह, काला बाजार, कहां है कानून, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, आग से खेलेंगे, तेजा, जिम्मेदार, हमसे न टकराना, रोटी की कीमत, तकदीर का तमाशा, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, हमला, सिरफिरा और सियासत जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos