मुंबई. डायरेक्टर-राइटर विजय आनंद (Vijay Anand) की फिल्म राम बलराम (Ram Balram) की रिलीज को 41 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 28 नवंबर, 1980 को रिलीज हुई थी। मल्टीस्टारर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस 10 करोड़ रुपए की भी कमाई नहीं की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), रेखा (Rekha) और जीनत अमान (Zeenat Aman) लीड रोल में थे। इनके इनके अलावा फिल्म में अजीत (Ajit), अमजद खान (Amjad Khan), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और हेलन (Helan) भी थे। आपको बता दें कि यही वो दौर था जब बी-टाउन में अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्से सुर्खियों में थे। और ये बातें अमिताभ की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के कानों तक भी पहुंच गई थी। नीचे पढ़े इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा जब गुस्साई जया पहुंच गई थी सेट पर और मच गया था हड़कंप...