जिस फिल्म को देख डायरेक्टर से खार खा बैठे थे अमिताभ, सब खोकर 19 साल बाद मिले-उसी ने फिर बनाया स्टार

मुंबई. डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म सिलसिला (Film Silsila) की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 14 अगस्त, 1981 को रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan), रेखा (Rekha) और संजीव कुमार लीड रोल में थे। जब फिल्म की स्क्रीनिंग की गई तो इसे देखकर बिग बी डायरेक्टर पर काफी भड़क गए थे। उन्हें फिल्म की स्टोरी लाइन पसंद नहीं थी और उन्होंने सालों तक चोपड़ा से बात नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें- फिल्म सिलसिला की कहानी अमिताभ, जया और रेखा की रियल लाइफ से मिलती-जुलती थी। नीचे पढ़ें आखिर क्यों हुई थी अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा में खटपट, क्यों बिग बी को सालों बाद एक बार फिर यश चोपड़ा के सामने जाना पड़ा...

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2021 10:00 AM IST / Updated: Aug 14 2021, 03:58 PM IST
18
जिस फिल्म को देख डायरेक्टर से खार खा बैठे थे अमिताभ, सब खोकर 19 साल बाद मिले-उसी ने फिर बनाया स्टार

आपको बता दें कि फिल्म सिलसिला में पहले स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को कास्ट किया गया था। सभी क्रू मेंबर फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर भी पहुंच गए थे। कुछ सीन्स भी शूट किए जा चुके थे। फिर अचानक यश चोपड़ा ने लीड एक्ट्रेस को बदलने की सोची। 

28

यश चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म में स्मिता-परवीन की जगह जया और रेखा को लिया जाए। लेकिन उनके सामने एक बड़ी समस्या थी कि इन दोनों हीरोइनों को मना कैसे करें। उन्होंने इस संबंध में बिग बी से बात की और एक्ट्रेस को चेंज करने का जिम्मा उन्हें सौंप दिया।

38

अमिताभ बच्चन ने भी स्मिता और परवीन से बात की। उन्होंने दोनों हीरोइनों को समझाया और आखिरकार दोनों मान भी गई। कहा जाता है कि परवीन इसके बाद काफी नाराज भी हुई थी।  उनका कहना था कि ऐसा बिग बी ने जानबूझकर करवाया था। 

48

कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल काफी टेंस रहता था। इसकी वजह थी अमिताभ, जया और रेखा। यही वो वक्त था अमिताभ-रेखा के अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में थी। सेट पर यश चोपड़ा मन ही मन हनुमान चालीसा का पाठ करते थे कि किसी तरह शूटिंग पूरी हो जाए। 

58

फिल्म पूरी होने के बाद यश चोपड़ा ने चैन की सांस ली थी लेकिन अमिताभ से उनकी जमकर खटपट हो गई थी। इसके बाद उन्होंने न तो चोपड़ा से कभी बात की और न ही उनके साथ किसी भी फिल्म में काम किया। करीब 19 साल तक दोनों में अनबन रही।

68

इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल खोली। इसके तहत उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्माण किया, लेकिन उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब-करीब कंगाल हो गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था क्या करें। फिर किसी ने उन्हें बताया था कि चोपड़ा एक नई फिल्म बना रहे हैं। 

78

19 साल बाद बिग बी खुद चोपड़ा से मिलने गए और उनसे कहा- देखो मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे काम नहीं दे रहा है। मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं। मैं इसलिए आपके पास आया हूं, अगर मेरे लिए कोई काम हो तो बताइए। तब चोपड़ा ने बिग बी को मोहब्बतें में प्रिंसीपल का रोल दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद बिग की किस्मत चमकी और उन्हें रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का ऑफर मिला। इस तरह बिग बी करियर दोबारा चमका।

88

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वो जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे झुंड, गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, चेहरे में भी नजर आएंगे। वे टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट करेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos