देव आनंद के बाद प्रकाश मेहरा राजकुमार के पास 'जंजीर' का ऑफर लेकर गए। उस वक्त राजकुमार मुमताज के साथ चेन्नई में एक फिल्म पर काम कर रहे थे। राजकुमार को फिल्म इतनी पसंद आई कि वे अगले दिन से ही शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार थे। लेकिन वे चाहते थे कि इस फिल्म की शूटिंग दक्षिण भारत में हो, ताकि वो चेन्नई में अपनी उस फिल्म की शूटिंग भी करते रहें। हालांकि, मेहरा ने राजकुमार की शर्त नहीं मानी।