शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी 7 महीने की बेटी संग फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में समीशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है- कौन कहता है कि चमत्कार नहीं होता है ... मेरे हाथों में एक अब ऐसा ही चमत्कार है, है ना? यही खुशी मैं आज #DaughtersDay पर मना रही हूं। निश्चित रूप से इसे मनाने के लिए एक दिन की आवश्यकता नहीं है हर रोज डॉटर्स डे होता है।