इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर दी थी अपनी ही सहेली की शादीशुदा जिंदगी, आनन-फानन में की थी 2 रीति-रिवाजों से शादी

Published : Mar 04, 2021, 01:33 PM ISTUpdated : Mar 06, 2021, 12:50 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की जिगरी दोस्त अमृता अरोड़ा (amrita arora) की शादी को 12 साल पूरे हो गए है। उन्होंने 2009 में मुंबई के बिजनेसमैन शकील लड़क (shakeel ladak) के साथ शादी की थी। 43 साल की अमृता ने शादी की सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम पर पति और दोनों बेटों के साथ पुरानी फोटो शेयर कर शकील को बधाई दी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी 12 माय बेबी डैडी, लवर, बेस्ट फ्रेंड, सिक्यgरिटी ब्लैंकी, हसबैंड, हैंडसम होमी ... मैं और तुम और तुम और मैं..। उन्होंने साथ में दिल के इमोज भी पोस्ट किए है। मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रही अमृता ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची और 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास (kitne door kitne paas) से डेब्यू किया। 

PREV
18
इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर दी थी अपनी ही सहेली की शादीशुदा जिंदगी, आनन-फानन में की थी 2 रीति-रिवाजों से शादी

अमृता ने अपने करियर में महज 21 फिल्मों में काम किया। कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बावजूद वे बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल नहीं रही और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

28

वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि अमृता ने जिस शख्स से शादी की वह उनकी बेस्ट फ्रेंड के पति थे। जब उनकी मुलाकात शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा है। 

38

अमृता और शकील में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर एक वक्त ऐसा आया जब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी कर ली। 

48

उस वक्त मीडिया में यह बात तेजी से फैली थी कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने आनन-फानन में शकील से शादी की थी। कपल ने 2 रीति-रिवाजों से शादी की थी। दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग के साथ निकाह भी पढ़ा था। 

58

निशा का शकील से तलाक हुआ तो उन्होंने अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी में बर्बाद कर दी और वो पति-पत्नी के बीच आईं। निशा ने इंटरव्यूज में सरेआम अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को चुरा लिया। पहले वह उनके कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, फिर उनका पति चुरा लिया।

68

2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म कमबख्त इश्क की शूटिंग कर रही थीं तब वहां उनसे मिलने शकील गए थे। उस वक्त भी निशा ने आरोप लगाया कि शकील तलाक के बाद उन्हें गुजारा भत्ता नहीं देते लेकिन अमृता को महंगे तोहफे खरीदकर दे रहे हैं।

78

बता दें कि शकील से पहले अमृता का दिल एक क्रिकेटर पर भी आया था। 2004 में अमृता का दिल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने वाले उस्मान अफजल पर आ गया था। उस्मान भी अमृता को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों हर जगह साथ नजर आने लगे। इनकी लव स्टोरी ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खबरों की मानें तो अमृता अपने ब्वॉयफ्रेंड उस्मान के साथ काफी दूर तक जिंदगी का सफर तय करना चाहती थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया।

88

अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंची करीना कपूर जमकर मस्ती की थी। मलाइका अरोड़ भी अपनी बहन की शादी में बेहद खूबसूरत नजर आई थी। 

Recommended Stories