काले रंग के कपड़ों में सोफे पर लेटकर Anil Kapoor की भतीजी ने दिखाई अदाएं, तो दंग रह गई शाहरुख की बेटी

मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor)की भतीजी और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फिलहाल पिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन अक्सर वे कुछ ऐसा कर जाती है कि लाइमलाइट में आ जाती है। बॉलीवुड गॉसिप में उनका नाम चर्चाओं में रहता हैं। शनाया की फिल्मों में एंट्री कब होगी ये पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें जो प्यार मिलता है, वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। शनाया सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपना ग्लैमरस फोटोशूट करवाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया, जिसमें वे बेहद हॉट नजर आ रही है। उन्होंने अपने फोटोशूट की कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- जब दोस्त कहे- तुम्हारा क्रश सामने हो कैजुअल एक्ट करो, तब मैं ऐसे बर्ताव करती हूं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 4:19 PM / Updated: Mar 17 2021, 04:23 PM IST
17
काले रंग के कपड़ों में सोफे पर लेटकर Anil Kapoor की भतीजी ने दिखाई अदाएं, तो दंग रह गई शाहरुख की बेटी

शनाया की फोटोज को देखकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जोकि उनकी बेस्ट फ्रेंड है देखकर दंग रह गई। सुहाना ने फोटोज पर कमेंट्स करते हुए लिखा- ओह माय गॉड और साथ में उन्होंने शॉक्ड वाली इमोजी भी शेयर की है। वहीं, शनाया की कजिन बहन और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी रिएक्ट किया है।

27

सामने आई फोटोज में शनाया ने काले रंग की मनोकिनी के साथ एक ट्राउजर पहन रखा है। उनके बाल खुले है और सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सोफे पर लेटकर पोज दिए हैं।

37

पिछले कुछ समय से शनाया लगातार ग्लैमरस फोटोशूट करवा रही है। शूट के बाद वे फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करती है। इन फोटोज को देख जहां फ्रेंड्स तारीफ करते है वहीं, कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।

47

आपको बता दें कि शनाया एक्टिंग फील्ड में आना चाहती थी। और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वे अक्सर फिल्मी पार्टीज में हॉट एंड बोल्ड लुक में नजर आती है।

57

अब तो उन्होंने डांस की प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। वे अक्सर अपने बेली डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए नजर आती हैं। उनके वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं और ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर देखने को मिला था। वे शकीरा के गाने पर जबरदस्त अंदाज में अपनी बेली डांस टीचर के साथ थिरकती हुई दिखाई दी थी। 

67
77

3 साल पहले ही शनाया ने अपना ग्रैजुएशन पूरा किया था। पूरे परिवार ने मिलकर उनके इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया था। संजय और महीप दोनों ने ही ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की थी। सेरेमनी की फोटो शेयर कर संजय कपूर लिखते था- ग्रेजुएट बेटी के पिता।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos