अनिल ने इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही उन्हें फिल्म मेरी जंग का साइनिंग अमाउंट मिला उन्हें लगा कि अब घर भी होगा, किचन भी होगा और कुक भी होगा। मैंने सुनीता को फोन किया और कहा कि हम कल शादी करने वाले हैं। या तो कल या फिर कभी नहीं और फिर हमने अगले दिन शादी कर ली। शादी के बाद मैं 3 दिन के शूट के लिए चला गया तो सुनीता मेरे बिना हनीमून पर चली गई थीं।