Published : Feb 19, 2022, 07:47 PM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 12:21 PM IST
मुंबई. इस वक्त शादियों का मौसम चल रहा है। हर जगह शहनाईं की गूंज सुनाई दे रही है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा बिजनेस घरानों में भी शादी की शोर सुनाई दे रही है। मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और अपने जमाने की मशहूर एक्टर रह चुकी टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वो कृशा शाह (khrisha shah) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कुछ सेलेब्स पहुंचे। वहीं राजनेता भी मेहंदी सेरेमनी में नजर आए। आइए देखते हैं अनोमल और कृशा की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें...
19 फरवरी को अनमोल और कृशा की महेंदी और हल्दी सेरेमनी हुई। इस दौरान होने वाले दूल्हा-दुल्हन बेहद ही खुश दिखाई दिए। (साभार :bollywoodshaadis/instagram)
28
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में जया बच्चन (Jaya bachchan) और उनकी बेटी श्वेता बच्चन पहुंची। उन्होंने होने वाले वर-वधू से मिलकर आशीर्वाद दिया। इसके साथ टीना अंबानी के साथ पोज देती भी दिखाई दीं। (साभार:shwetabachchan/instagram)
38
श्वेता बच्चन ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा, 'Ft my Mamacitas! यानी अट्रैक्टिव मां। इस तस्वीर पर श्वेता की बेटी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाली इमोजी के साथ 'Meeeeendi' लिखा।
48
अनमोल और कृशा की मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन भी दिखाई दी। उन्होंने होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देकर फोटो क्लिक कराई।
58
वहीं, इस सेलिब्रेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुप्रीया सुले भी दिखाई दी। उन्होंने समारोह में टीना अंबानी समेत अनमोल और कृषा के साथ फोटो क्लिक कराए।
68
वहीं, अपनी मेहंदी सेरेमनी में कृशा और अनमोल डांस करते दिखाई दिए। इस दौरान वो बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।
78
अनमोल ने अपने 30वें बर्थडे पर टीना अंबानी ने इनकी सगाई कर दी थी। दिसंबर 2021 में कृशा और अनमोल सगाई किए थे। अब दोनों सात फेरे लेने वाले हैं।
88
बिजनेसमैन अनमोल की पत्नी कृशा शाह एक सामाजिक कार्यकर्ता है। इसके अलावा कृशा और उनके भाई मिशाल शाह ‘डिस्को’ नाम की एक कंपनी चलाते हैं। कृशा इसकी को-फाउंडर होने के साथ-साथ सीईओ भी हैं।