सितार वादक का खुलासा, इस वजह से निकलवाया अपना गर्भाश्य
मुंबई. मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुलासा किया है कि उन्होंने सर्जरी के जरिए अपना यूट्रस निकलवा दिया है। इससे अब वे कभी भी मां नहीं बन पाएंगी। दरअसल, अनुष्का के पेट में 13 ट्यूमर थे, जिससे उनका पेट इतना बाहर आ गया था जैसे वो 6 महीने की प्रेग्नेंट हों। हालांकि वो दो बेटों की मां हैं।
अनुष्का ने लिखा, 'पिछले महीने मुझे दोहरी सर्जरी करनी पड़ी। अब मेरे पास यूट्रस नहीं है, क्योंकि मेरे पेट में कुल 13 ट्यूमर थे। इसके चलते मेरा यूट्रस छह महीने की गर्भवती महिला के जैसा हो गया था। इसके बाद अब डाक्टरों ने सर्जरी के जरिए उसे निकाल दिया है।
अनुष्का ने लिखा, 'कुछ महीने पहले जब मुझे पता चला कि यूट्रस निकलवाना पड़ेगा तो मैं तनाव में चली गई। यूट्रस की जानकारी ने मुझे झकझोर कर रख दिया। यह एक मेरी औरत होने की पहचान को खोने जैसा था। भविष्य में कोई संतान पैदा न कर पाने का डर था। यही नहीं मुझे इस सर्जरी से पहले लग रहा था कि कहीं मेरी बच्चे बिना मां के ना हो जाएं।
सितार वादक लिखती हैं, 'मैं शॉक्ड हूं कि अगर सर्जरी इतनी आम थी तो इसके बारे में बात क्यों नहीं की जाती। जब मैंने पूछा तो एक महिला ने जवाब में कहा कि हम हर जगह औरतों से जुड़ी छोटी-मोटी चीजों का प्रचार नहीं करते हैं।'
अनुष्का शंकर आगे लिखती हैं, 'अब मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं। इस समय अपने घर पर हूं मुझे सभी का सहयोग मिला। इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।' इसके साथ ही वह लिखती हैं, 'यह सब मैनें किसी सलाह के लिए नहीं बताया है। क्योंकि मेरी कहानी बहुत अलग नहीं है। आज के दौर में न जानें कितनी महिलाएं हर दिन ऐसी ही कठिनाइयों से गुजर रही हैं।'