जिस महिला ने किया था अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, वो खुद ही फंस गई कानून के शिकंजे में

मुंबई. कुछ दिनों पहले पॉपुलर सिंगर्स में से एक अनुराधा पौडवाल को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आई थी। केरल की एक 45 साल की महिला ने दावा किया था कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। 1974 में तिरुवनंतपुरम में जन्मी, करमाला मोडेक्स ने दावा किया था कि अनुराधा पौडवाल ने उन्हें जन्म देने के बाद किसी और को सौंप दिया था। इस मामले में करमाला ने तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 8:42 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 09:58 AM IST
18
जिस महिला ने किया था अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, वो खुद ही फंस गई कानून के शिकंजे में
ताजा रिपोर्ट की मानें तो अनुराधा पौडवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने तिरुवनंतपुरम फैमिली कोर्ट में चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने तिरुवनंतपुरम फैमिली कोर्ट में याचिकाकर्ता करमाला मोडेक्स को नोटिस भी जारी किया है।
28
अनुराधा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तिरुवनंतपुरम फैमिली कोर्ट में दाखिल एक मामले को मुंबई के फैमिली कोर्ट में ट्रांसफर करने के मांग की है।
38
करमाला ने केरल की एक जिला अदालत में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था। महिला ने दावा किया था कि जब वो महज चार दिन की थी, तभी अनुराधा ने उसे किसी और को दे दिया था।
48
करमाला ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कहा- करीब चार-पांच साल पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता) उस वक्त महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी अनुराधा पौडवाल के साथ दोस्ती थी। बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया था।
58
महिला का यह भी कहना था कि जब मेरे पिता ने मुझे यह बताया तो मैंने अनुराधा पौडवाल को कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यहां तक कि बाद में मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मैंने फैसला किया कि यह लड़ाई अब मैं कानूनी रूप से लडूंगी। वो मेरी मां हैं और मैं उन्हें पाना चाहती हूं।
68
करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा था, तिरुवनंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने सिंगर और उनके बच्चों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी रिस्पांस नहीं दिया।
78
अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि इस मामले में उनका नाम न घसीटा जाए। उन्होंने कहा था- "मैं इस तरह के बेवकूफी भरे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि ये मेरी गरिमा के खिलाफ है। आप लोगों ने इतनी चिंता की उसके लिए शुक्रिया।"
88
अनुराधा पौडवाल ने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos