संस्कारी बाबू से नाना पाटेकर सहित इन पर लगे है यौन उत्पीड़न के आरोप, एक पर तो नौकरानी ने ठोका था रेप केस

Published : Sep 22, 2020, 05:17 PM ISTUpdated : Sep 24, 2020, 10:40 AM IST

मुंबई. एक्ट्रेस पायल घोष (payal ghosh) ने फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (anurag kashyap) पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से ही बी-टाउन में एक बार फिर से मीटू की हलचल होने लगी है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में किसी सेलेब पर ऐसे आरोप लगे हों। इससे पहले भी कई फेमस स्टार्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इनमें आलोक नाथ, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, विकास बहल जैसे सेलेब्स के शामिल हैं। आज आपको ऐसे ही कुछा सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर किसी न किसी महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

PREV
19
संस्कारी बाबू से नाना पाटेकर सहित इन पर लगे है यौन उत्पीड़न के आरोप, एक पर तो नौकरानी ने ठोका था रेप केस

पायल ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है। उन्होंने ये भी कहा कि वो खतरे में हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया। नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मदद कीजिए।

29

फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर विकास बहल पर भी एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने विकास पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले फैंटम फिल्म्स के को-ऑनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने भी विकास बहल के खिलाफ आवाज उठाई थी।
 

39

एक्टर शाइनी आहूजा पर रेप के आरोप केवल लगे ही नहीं बल्कि साबित भी हुए थे। 2009 में शाइनी आहूजा पर घर की नौकरानी ने रेप के आरोप लगाए थे। इस मामले में 2011 में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अपराधी करार दिया और 7 साल जेल की सजा सुनाई। इसी वजह से उनका करियर भी बर्बाद हो गया।
 

49

2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने कहा कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि नाना ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

59

संस्कारी बाबूजी के नाम से फेमस आलोकनाथ का नाम भी ऐसे मामलों में आ चुका है। टीवी राइटर विंदा नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। विंदा ने बताया कि 19 साल पहले एक शो के सेट पर आलोक नाथ ने उनके साथ गलत हरकत की थी। 

69

सिंगर कैलाश खेर पर भी यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसे आरोप लगे हैं। 2018 में सिंगर सोना मोहापात्रा और एक अन्य महिला ने कैलाश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। महिला ने बताया कि कैलाश ने  2004 में उनके साथ गलत हरकत की थी।

79

2018 में एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अटेंडेंट ने कहा कि 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में अभिजीत ने उन्हें लगभग किस कर लिया और बायां कान नोच लिया। हालांकि, अभिजीत ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे उस वक्त पैदा भी नहीं हुए थे और वे कभी पब नहीं गए।

89

स्टैंडअप कॉमिडियन और फिल्म राइटर वरुण ग्रोवर भी इन मामलों से अछूते नहीं हैं। उनके खिलाफ भी एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि 2001 में एक प्ले के रिहर्सल के दौरान वरुण ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके साथ गलत हरकत की। वरुण ने भी इन आरोपों को नकार दिया था।

99

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। पायल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुराग ने अपने घर बुलाकर उनके साथ गलत हरकत की। हालांकि, इस मामले में अनुराग को कई महिला एक्टर्स का खुला समर्थन मिला है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories