Anushka Sharma और विराट कोहली ने लूट ली लाइमलाइट, जब सेट के बाहर इस अंदाज में आए नजर

मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं। वो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बन रही मूवी 'चकड़ा एक्सप्रेस' (Chakdaha Express) में दिखाई देंगी। वहीं, विराट कोहली (Virat kohali) भी मैच के अलावा ब्रांड की शूटिंग में बिजी हैं। 23 फरवरी को अनुष्का और विराट को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। सेट से 'वीरुष्का' (Virushka) की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए नीचे देखते हैं आदर्श कपल ने किस तरह हर किसी की नजरें अपनी तरफ मोड़ लिया...

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 12:35 PM IST / Updated: Feb 23 2022, 06:37 PM IST
17
Anushka Sharma और विराट कोहली ने लूट ली लाइमलाइट, जब सेट के बाहर इस अंदाज में आए नजर

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंबे वक्त बाद सार्वजनिक प्लेस पर एक साथ नजर आए। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी। 

27

अनुष्का ने जहां क्रॉप टॉप और टाइट पैंट पहन रखा था। वहीं, विराट कोहली लाइट पिंक टी-शर्ट और व्हाइट हॉफ पैंट पहने दिखाई दिए।

37

अनुष्का शर्मा ने बालों को खुला रखा था। इसके साथ बेहद ही कम मेकअप की थी। न्यूड लिपिस्टिक में वो अपने लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं। वहीं विराट कोहली हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे थे।

47

पैपराजी को कपल ने खूब पोज दिए। इस दौरान वो कभी मास्क में नजर आए तो कभी उसके बिना। बता दें कि विराट और अनुष्का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमेशा मास्क पहनते हैं। कई बार पैपराजी के निवेदन के बावजूद वो मास्क नहीं उतारते। काफी वक्त बाद इन्हें बिना मास्क के देखा गया।

57

अनुष्का शर्मा लंबे समय से स्क्रीन से दूर थीं। उन्हें आखिरी बार साल 2018 में 'जीरो' में देखा गया था, जिसमें शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी थे।अब उन्होंने झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकड़ा एक्सप्रेस' के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सेट से उनके क्रिकेट प्रैक्टिस की तस्वीरें वायरल होती रहती है।

67

बुधवार को रानी मुखर्जी को भी पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। वो होली हॉस्पिटल उद्घाटन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पर रेड चेक जैकेट पहन रखा था। इसके साथ बड़ा सा सनग्लास लगाती हुई खुद को ग्लैमरस लुक में रखती नजर आईं।

77

शिल्पा शेट्टी को बांद्रा में बादशाह के साथ स्पॉट किया गया। दोनों इस दौरान पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। अभिनेत्री ने जहां ग्रीन आउटफिट पहन रखा था। वहीं रैपर बादशाह ब्लैक कोट और ग्रे पैंट में दिखाई दिए। दोनों 'इंडिया गॉट टैलेंट' में नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें:

Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे राखी सावंत के Ex-हसबैंड रितेश ! ड्रामा क्वीन ने ऑफर को लेकर कही ये बड़ी बात

SALMAN KHAN को दीपिका पादुकोण समेत इन 6 हीरोइनों ने इस काम के लिए कर चुकी हैं मना,हर एक के पास थी अपनी वजहें

Anupama Spoiler Alert: अनुज अनुपमा का रोमांस चढ़ेगा परवान, वनराज चलेगा गंदी चाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos