मैच में जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा- और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं। अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।