मुंबई। कोरोना वायरस के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने लाइटें बंद कर दी। इस मुहिम में आम आदमी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर आगे आए। सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन किया। इस दौरान अरबाज खान ने भी घर की बालकनी में दिया जलाया। हालांकि अरबाज खान के दीया जलाने पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक शख्स ने तो अरबाज को भक्त करार दे दिया। इनके अलावा सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और दूसरे सेलेब्रिटी ने भी दीपक जलाकर पीएम की मुहिम का दिल खोलकर समर्थन किया।