तलाक कठिन तो था, पर जरूरी भी :
वहीं अरबाज खान ने भी तलाक को लेकर एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था। अरबाज के मुताबिक, एक बच्चे के माता-पिता के तौर पर यह कठिन, लेकिन जरूरी कदम था। हम उस मुकाम पर खड़े थे, जहां इक्वेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए बस यही एकमात्र रास्ता बचा था।