काम पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा अर्चना पूरन सिंह का बेटा, नहीं मिल रहा इस 1 चीज का भी फायदा

मुंबई. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) पिछले 34 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और पिछले एक दशक से टीवी पर राज कर रही हैं। अर्चना के बच्चे उनके नाम को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं। हालांकि, उनके लिए यह रास्ता इतना आसान नहीं है। हाल ही में अर्चना ने मीडिया से बात करते हुए अपनी लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की और बेटों को लेकर भी बात की। बता दें कि उन्होंने 30 जून को अपनी 29वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। अर्चना ने एक्टर परमीत सेठी (Parmeet Sethi) से 1992 में दूसरी शादी की थी। नीचे पढ़े आखिर क्यों अर्चना के बेटों के इंडस्ट्री में नहीं रहा काम, क्यों खानी पड़ रही उन्हें दर-दर की ठोकरे...

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 10:12 AM IST / Updated: Jul 01 2021, 03:55 PM IST

19
काम पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा अर्चना पूरन सिंह का बेटा, नहीं मिल रहा इस 1 चीज का भी फायदा

बता दें कि पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अर्चना पूरन सिंह इस बार द कपिल शर्मा शो को जज नहीं करेंगी। अब उन्होंने खुद सामने आकर सच्चाई बताते हुए चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि लोग केवल अफवाहें उड़ा रहे हैं।

29

अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि मार्केट में इस तरह की खबरें चल भी रही हैं। मैं शो के आने वाले एपिसोड्स का हिस्सा हूं। पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इस साल भी ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

39

अर्चना ने इंटरव्यू के दौरान बेटों के स्ट्र्गल को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया- दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी नए कलाकारों की तरह ऑडिशन दे रहे हैं। मेरा बड़ा बेटा आर्यमान तो अच्छे किरदारों के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। उन्हें इंडस्ट्री से खास ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। वो अपना नाम बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

49

उन्होंने बताया कि लोग सोचते हैं कि स्टार्स के बच्चों को आसानी से काम मिल जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी अपनी स्ट्रगल लाइफ होती है। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाएंगे।

59

बता दें कि अर्चना ने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में की। लेकिन उन्हें सफलता मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' ऐड से। यहां उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में रोल मिल गया।

69

पंकज पुष्कर का शो 'करमचंद' अर्चना के लिए बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया।

79

1987 में अर्चना ने टीवी मूवी 'अभिषेक' में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद वे नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट 'जलवा' में  नजर आईं। फिल्मसुपरहिट रही और अर्चना रातोंरात बड़ी एक्ट्रेस बन गईं।

89

हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे लंबी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने बड़े बैनर्स की 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए।

99

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अर्चना अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ चुकी थीं। लेकिन जब उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई तो उन्हें उनमें केयर और प्यार करने वाला एक बेहतर इंसान नजर आया। दोनों अपने एक कॉमन फ्रेंड के यहां एक पार्टी में मिले थे। दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos