मरी मां के पास फुटपाथ पर रोती-बिलखती मिली ये लड़की ऐसे बनी खान फैमिली का हिस्सा, जानें कौन है वो

Published : Aug 05, 2022, 02:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की  बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) आज यानी 3 अगस्त को 33 साल की हो गई है। उनका जन्म 1989 को मुंबई में ही हुआ था। अर्पिता को लेकर यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने उन्हें गोद लिया है। दरअसल, अर्पिता उन्हें सड़क किनारे फुटपाथ पर अपनी मरी मां के पास रोती मिली थी। छोटी बच्ची को देखकर सलीम खान से रहा नहीं गया और वे अर्पिता को घर लाए। बाद में उन्होंने उसे कानूनी तौर पर गोद भी लिया। तभी से अर्पिता, खान परिवार का हिस्सा है और फैमिली में उनकी एक खास जगह है। नीचे पढ़ें अर्पिता खान की जिंदगी से जुड़ी वो कहानी कि कैसे वो फुटपाथ से उठकर खान परिवार पर राज करने लगी...

PREV
17
मरी मां के पास फुटपाथ पर रोती-बिलखती मिली ये लड़की ऐसे बनी खान फैमिली का हिस्सा, जानें कौन है वो

आपको बता दें कि सलीम खान ने अर्पिता को 1981 में गोद लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान को रोज अपनी पत्नी के साथ सुबह घूमते जाने की आदत है। एक दिन जब वे टहलकर घर लौट रहे थे तो उन्हें फुटपाथ पर एक बच्ची रोती दिखी। उसकी मां मर चुकी थी और दुनिया में उसका और को नहीं था। 
 

27

फुटपाथ पर छोटी बच्ची को रोता देखकर सलीम खान से रहा नहीं गया। उन्होंने करीब जाकर उस बच्ची से बात की और फिर उसे अपने साथ घर ले लाए। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वे उस बच्ची को गोद लेंगे। बाद में उन्होंने दूसरी पत्नी हेलन के साथ मिलकर उसे गोद लिया और यहीं बच्ची खान परिवार की लाडली अर्पिता खान है। 

37

कहा जाता है कि अर्पिता को यह नाम कैसे मिला इसके पीछे की भी दिलचस्प कहानी है। दरअसल, जब सलीम, अर्पिता को घर लाए और गोद लिया उस वक्त उनके कॉलेज के दोस्त शरद जोशी भी वहां मौजूद थे। तब सलीम ने शरद से बच्ची के नाम रखने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यह बच्ची आपको अर्पित हुई तो इसका अर्पिता ही होना चाहिए। सलीम और परिवारवालों को भी यह नाम पसंद आया।

47

सलीम खान के पांच बच्चों में अर्पिता सबसे छोटी है। खान परिवार में सलमान खान सबसे बड़े है। इसके बाद अरबाज खान, अलवीरा अग्निहोत्रा और सोहेल खान। बता दें कि अर्पिता ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। 

57

अर्पिता खान के दिसंबर 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी। कपल के दो बच्चे बेटा आहिल और बेटी आयत। आयुष फिल्मों में एक्टिव है। उन्होंने अभी तक 2 फिल्मों में काम किया है, हालांकि, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 

67

अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। अर्पिता को देखते हुए आयुष अपनी दिल हार बैठे थे। फिर दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और कुछ दिनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

77

सलमान खान ने अपनी बहन की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में की थी। इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे और सभी ने जमकर मस्ती की थी। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

PHOTOS: पहले रोमांटिक होकर विराट-अनुष्का ने दिए लवली पोज, फिर मिसेज कोहली कर बैठी कुछ ऐसा

इमोशनल कर देगा अक्षय कुमार के लिए इस बुजुर्ग महिला का प्यार, PHOTOS में देखें कैसे रोते हुए लगाया गले

बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

PHOTOS: न्यू फोटोशूट में कमाल लग रही रश्मि देसाई, सेक्सी-हॉट लुक में दिखाई ऐसी अदा बोल्ड हुए फैन्स

कदकाठी ही नहीं शक्ल-सूरत में भी हूबहू शाहरुख खान दिखता है ये शख्स, पहचाने कौन असली कौन नकली

दिग्गजों पर करोड़ों का दांव लगा फंसे मेकर्स, अक्षय-सलमान फेल, इन 2 सुपरस्टार्स का भी फीका पड़ा जलवा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories