बता दें कि अरशद ने होगी प्यार की जीत, हीरो हिन्दुस्तानी, नमस्ते लंदन, कुछ मीठा हो जाए, गोलमाल, दन दना दन गोल, गोलमाल रिर्टन्स, हम तुम और गोस्ट, डबल धमाल, काबुल एक्सप्रेस, जॉली एलएलबी, डेढ़ इशकियां, वेलकम टू काची जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे है। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।