अरुण जेटली की बेटी की शादी में बॉलीवुड के इन सितारों ने लूटी थी महफिल, PHOTOS

मुंबई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में शनिवार 24 अगस्त को कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के एम्स में ली। जेटली काफी लंबे समय से बीमार थे। उन्हें एम्स में 9 अगस्त, 2019 को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वे कानूनी और राजनीतिक मुद्दों पर अच्छी समझ रखने वाले नेता थे। इसके अलावा देश-विदेश के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनके काफी अच्छे संबंध रहे थे। तभी तो उनकी बेटी सोनाली की शादी में सिनेमा जगत से शाहरुख खान, मीका सिंह, मधुर भंडारकर जैसे सितारे मौजूद रहे थे। जेटली के निधन पर फिल्मी हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2019 3:58 AM IST
14
अरुण जेटली की बेटी की शादी में बॉलीवुड के इन सितारों ने लूटी थी महफिल, PHOTOS
बॉलीवुड सितारों के अलावा सोनाली की शादी में पीएम मोदी, तत्कालिन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, लालू यादव, नीतीश कुमार समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता और जेटली के करीबी मित्र रजत शर्मा भी शामिल हुए थे।
24
अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी 7 दिसंबर 2015 को हुई थी। उन्होंने बिजनेसमैन और लॉयर जैश बक्शी के साथ शादी की थी। वहीं जेटली के परिवार की बात करें तो पत्नी संगीता के अलावा उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम रोहन और बेटी का नाम सोनाली जेटली है। दोनों ही पेशे से वकील हैं।
34
जेटली दोनों बच्चों को मीडिया और राजनीति से दूर रखना पसंद करते थे। लोकसभा चुनाव के दौरान सोनाली मीडिया में जरूर एक दो बार दिखाई दी हैं।
44
बता दें, टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी इनकी शादी समारोह में शामिल हुई थीं, जो कि रिश्ते में सोनाली की कजिन लगती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos