फीकी पड़ी चेहरे की रंगत और पिचक गए गाल, बेटे Aryan Khan के गम में ऐसी हो गई Shahrukh Khan की हालत

Published : Oct 29, 2021, 10:37 AM ISTUpdated : Oct 29, 2021, 10:49 AM IST

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को बेल मिल गई। 25 दिन जेल में रहने के बाद आर्यन शुक्रवार या फिर शनिवार को घर लौट सकेंगे। इस खबर ने शाहरुख के परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी। लेकिन इन 25 दिनों ने शाहरुख की जिंदगी बदलकर रख दी। हर दिन उनके लिए काले दिन की तरह था। इतना ही नहीं आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटे के जेल में होने की वजह से शाहरुख ने खाना-पीना छोड़ दिया था। वे सिर्फ कॉफी पीकर अपने दिन गुजार रहे थे। और इसी कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है। किंग खान की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में देखकर उनकी सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है। नीचे पढ़ें शाहरुख खान की सेहत और उनकी हालत के बारे में...

PREV
18
फीकी पड़ी चेहरे की रंगत और पिचक गए गाल, बेटे Aryan Khan के गम में ऐसी हो गई Shahrukh Khan की हालत

बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद के शाहरुख खान की जो फोटोज सामने आई उनमें उनके चेहरे की रंगत फीकी नजर आ रही है साथ ही खाना-पीना छोड़ने की वजह से उनके गाल भी पिचक गए हैं। 

28

वकील मुकुल रोहतगी ने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि पूरे मामले के दौरान शाहरुख बहुत ज्यादा परेशान और चिंता में रहे। रोहतगी ने बताया- शाहरुख को देखकर लग रहा था कि उन्होंने कई दिनों से सही तरह से खाना नहीं खाया है। 

38

उन्होंने बताया कि शाहरुख बस कॉफी ही पी है। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि उनका स्वास्थ्य इस केस की वजह से बहुत प्रभावित हुआ है। बता दें कि पूरे केस के दौरान शाहरुख ट्राइडेंट होटल में रह रहे थे, जहां मुकुल रोहतगी भी उनसे मिलने जाते रहते थे।

48

रोहतगी ने बताया कि जिस वक्त कोर्ट में आर्यन के केस पर सुनवाई चल रही थी उस दौरान शाहरुख की हालत बहुत खराब थी। वे बहुत ज्यादा चिंता में थे। जैसे ही खबर आई आर्यन को बेल मिल गई है वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी लीगल टीम से पल-पल की खबरें ले रहे थे। 

58

बता दें कि बेटे के गम में शाहरुख ने अपकमिंग फिल्में पठान और लायन के शूटिंग शेड्यूल तक कैंसिल कर दिए थे। इतना ही पठान का एक गाना दीपिका पादुकोण के साथ विदेश में शूट होने, जिसे भी कैंसिल करना पड़ा था।

68

शाहरुख खान ही उनकी पत्नी गौरी की भी इस दौरान हालत काफी खराब रही। उनके करीबियों ने बताया कि जब भी वो अपने दोस्तों से बात करतीं तो वे रोने लगती थी। वे सिर्फ अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रही थी। 

78

आखिरी दिनों में आर्यन का वक्त बड़ी मुश्किल से कट रहा है। हालांकि, इसके लिए आर्यन जेल में धार्मिक किताबें पढ़कर अपना समय बिता रहे हैं। आर्थर रोड जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन जेल में लाइब्रेरी से किताबें लेकर पढ़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दो किताबें ली हैं, जिनमें पहली है गोल्डन लॉयन और दूसरी किताब भगवान राम-सीता की कहानियों पर बेस्ड है। 

88

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एनसीबी ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था और फिर 8 अक्टूबर को उन्हें ऑर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया था। 

 

ये भी पढ़े -

Aryan Khan केस में वो सबकुछ हुआ जो एक फिल्म में होता है, हाइप्रोफाइल केस, सिंघम की एंट्री-इमोशन का तड़का और..

कैदियों के साथ पूजा करने से लेकर दाल-रोटी खाने तक..जानें जेल में कैसे बीते आर्यन खान के 20 दिन

टाइट कपड़ों में Malaika Arora का चलना हुआ मुश्किल, बालों में तेल लगाए चप्पलों में यहां दिखी, ये भी आए नजर

हमबिस्तर होने से किया इनकार तो इस हीरोइन को किया फिल्म से बाहर, 'जन्नत' की एक्ट्रेस का छलका दर्द

Katrina Kaif-Vicky Kaushal राजस्थान के इस शाही किले में लेंगे फेरे, जो अंदर से दिखता है इतना शानदार

ऐसे कपड़े और बिना मेकअप शॉपिंग करने निकली Malaika Arora तो बढ़े वजन के साथ नजर आई Bipasha Basu

ADHM@ 5: बहू ऐश्वर्या राय को इस एक्टर संग इंटीमेट होता देख जब आपा खो बैठी सास जया बच्चन, निकाली थी भड़ास

KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश

Recommended Stories