मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को बेल मिल गई। 25 दिन जेल में रहने के बाद आर्यन शुक्रवार या फिर शनिवार को घर लौट सकेंगे। इस खबर ने शाहरुख के परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी। लेकिन इन 25 दिनों ने शाहरुख की जिंदगी बदलकर रख दी। हर दिन उनके लिए काले दिन की तरह था। इतना ही नहीं आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटे के जेल में होने की वजह से शाहरुख ने खाना-पीना छोड़ दिया था। वे सिर्फ कॉफी पीकर अपने दिन गुजार रहे थे। और इसी कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है। किंग खान की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में देखकर उनकी सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है। नीचे पढ़ें शाहरुख खान की सेहत और उनकी हालत के बारे में...