वहीं, बेटे को जमानत मिलने के बाद के शाहरुख की जो फोटोज सामने आई उनमें उनके चेहरे की रंगत फीकी नजर आ रही है साथ ही खाना-पीना छोड़ने की वजह से उनके गाल भी पिचक गए हैं। वकील मुकुल रोहतगी ने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि पूरे मामले के दौरान शाहरुख बहुत ज्यादा परेशान और चिंता में रहे।