मुंबई. आखिरकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 27 दिन जेल में रहने के बाद शनिवार को रिहा हो गया। जेल से छूटने के बाद आर्यन पापा की कार की में सवार होकर अपने घर पहुंचे। जेल से बाहर आते वक्त आर्यन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है। वहीं, जेल से बाहर आते वक्त आर्यन की नजरें झुकी हुई थी। बता दें कि आर्यन को NCB ने 2 अक्टूबर को ड्र्ग्स में हिसारत में लिया था। और 8 अक्टूबर को उन्हें आर्थर रोड में भेज दिया गया था। पापा शाहरुख ने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए कई जतन किए और आखिरकार शनिवार का दिन उनके लिए खुशियां लेकर आया। नीचे देखें जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान की लेटेस्ट फोटोज...
वैसे, तो आर्यन खान को शुक्रवार को ही रिहा होना था लेकिन रिलीज ऑर्डर की कॉपी जेल मैनेजमेंट के पास देरी से पहुंची और वे बाहर नहीं आ सके। बता दें कि जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए बेल बॉन्ड भरा था।
28
रिपोर्ट की मानें तो आर्यन को कड़ी शर्तों के साथ बेल मिली है। हाईकोर्ट के 5 पन्ने के बेल ऑर्डर जारी किया है। इसमें लिखा है कि आर्यन को जमानत के दौरान किन शर्तों का पालन करना होगा। उन्हें 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्हें हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिरी भी लगानी होगी। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी थाने में सरेंडर करने को कहा गया है।
38
आर्यन खान 27 दिन से ऑर्थर रोड जेल में बंद थे। 2 अक्टूबर को आर्यन को एनसीबी ने पकड़ा था। इसके बाद कई बार उनकी बेल याचिका पर सुनवाई हुई लेकिन बेल नहीं मिली। आखिरकार 28 अक्टूबर (गुरुवार) को उन्हें बेल दी गई।
48
जेल से निकलते वक्त वे लोगों से आंखें नहीं मिला पाए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी आंखों में दुख और उदासी है।
58
बता दें कि बेटे की रिहाई के लिए शाहरुख अपने बॉडीगार्ड रवि के साथ आर्थर रोल जेल पहुंचे थे। जेल से निकलते ही आर्यन खान कार में बैठकर अपने घर मन्नत गए।
68
खबरों की मानें तो आर्यन मामले से सबक लेकर शाहरुख जल्द ही अपने तीनों बच्चों को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब से वे अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखेंगे और उनपर पूरी कड़ी नजर रखेंगे।
78
अंदर के सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से शाहरुख खान नहीं चाहते हैं कि आगे से आर्यन जैसा कोई भी विवाद दोबारा हो और उनके परिवार को परेशानी झेलनी पड़े।
88
आपको बता दें कि शाहरुख का बेटा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है, लेकिन उसे बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का शौक है। सोशल मीडिया पर आर्यन की पार्टीज एन्जॉय करते कई फोटोज देखी जा सकती है।