अब तक 182 बार 'मर' चुका है ये एक्टर, एक बार तो बड़ी मुश्किल से बच पाई थी जान

मुंबई। फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए पॉपुलर आशीष विद्यार्थी 58 साल के हो चुके हैं। 19 जून, 1962 को केरल के कन्नूर में जन्मे आशीष विद्यार्थी को फिल्मों में एक्टिंग करते हुए करीब 182 बार मरना पड़ा है। वैसे, एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान आशीष विद्यार्थी रियल में ही डूबने लगे थे। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को पहले लगा कि यह कोई फिल्म का सीन चल रहा है और यह सोचकर कोई उन्हें बचाने नहीं आया। बाद में एक पुलिसवाले ने बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 2:42 PM IST / Updated: Jun 19 2020, 12:10 PM IST

18
अब तक 182 बार 'मर' चुका है ये एक्टर, एक बार तो बड़ी मुश्किल से बच पाई थी जान

छत्तीसगढ़ में दुर्ग की महमरा एनीकट नामक जगह में एक फिल्म 'बॉलीवुड डायरी' की शूटिंग के दौरान आशीष विद्यार्थी और उनका एक साथी कलाकार डूबते-डूबते बचा था। दोनों को एक पुलिसकर्मी विकास सिंह ने बचाया था। उनकी ड्यूटी शूटिंग स्पॉट पर ही थी।

28

दरअसल, शूटिंग के दौरान आशीष को पानी में उतरना था, लेकिन इस दौरान वो ज्यादा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह फिल्म का ही कोई सीन है, ऐसे में कोई मदद के लिए नहीं दौड़ा। फिर पुलिस कर्मी विकास ने उनकी जान बचाई थी।

38

आशीष विद्यार्थी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कभी-कभी तो डायरेक्टर भी परेशान हो जाते थे कि अब इस फिल्म में इसे कैसे मारें और उसका नया तरीका क्या हो। आशीष के मुताबिक हर बार नेगेटिव रोल प्ले करने से जीवन में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। 

48

आशीष विद्यार्थी को फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है। फिल्म 'द्रोहकाल' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। विद्यार्थी की मां रेबा बंगाली मूल की कथक डांसर हैं, जबकि उनके पिता गोविंद विद्यार्थी मलयाली थिएटर के जाने-माने कलाकार हैं।

58

वहीं, आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस राजोशी बरुआ से शादी की है। राजोशी दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं। राजोशी टीवी सीरियल 'सुहानी सी एक लड़की' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो  सती, डायमंड रिंग और गुरुदक्षिणा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 

68

आशीष विद्यार्थी और राजोशी का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ है। बता दें कि आशीष का सरनेम 'विद्यार्थी' मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से प्रेरित है। 

78

आशीष विद्यार्थी ने अब तक बाजी, नाजायज, जीत, भाई, दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, जानवर, वास्तव, बादल, कहो ना प्यार है, बिच्छू, जोरू का गुलाम, रिफ्यूजी, एक और एक ग्यारह, एलओसी कारगिल, जाल, किस्मत, शिकार, जिम्मी, रक्तचरित्र, बर्फी, राजकुमार, हैदर, अलीगढ़ और बेगम जान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

88

इसके साथ ही आशीष विद्यार्थी हम पंछी एक चॉल के, ट्रक धिनाधिन, दास्तान, 24 और कहानीबाज जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos