'आश्रम' की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बताया- '18 साल की उम्र में धार्मिक गुरु ने की थी गंदी हरकत'

मुंबई. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएनका ने 15 साल बाद खुलासा किया है कि 18 साल की उम्र में उनके साथ बाबा ने गंदी हरकत की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। दरअसल, अनुप्रिया वेबसीरीज 'आश्रम' में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं और काशीपुर वाले बाबा (बॉबी देओल) का सच दुनिया के सामने लाने की तमाम कोशिश करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़ी घटना के बारे में बताया...

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 8:04 AM IST
16
'आश्रम' की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बताया- '18 साल की उम्र में धार्मिक गुरु ने की थी गंदी हरकत'

अनुप्रिया गोएनका 'पद्मावत', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह 'सेक्रेड गेम्स' में भी काम कर चुकी हैं और अब 'आश्रम' में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'साधु बाबाओं से उनका अच्छा और बुरा अनुभव रहा है। इस वक्त उनकी लाइफ में ऐस्ट्रॉलजर हैं, जिनसे वह काउंसलिंग लेती हैं।' 
 

26

उन्होंने बताया कि 'जब चीजें उनकी समझ में नहीं आती हैं तो वो उनके पास जाती हैं। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि वह अपनी जिंदगी की कमान किसी को नहीं देतीं।' अनुप्रिया ने बताया कि 'वह किसी पर भरोसा तो कर सकती हैं लेकिन वो किसी को अपना जीवन कंट्रोल नहीं करने देतीं। उन्होंने 18 साल की उम्र में उनके साथ हुआ खराब अनुभव भी बताया।'
 

36

अनुप्रिया ने बताया कि 'उनके पिता आध्यात्म की तरफ काफी झुकाव रखते थे। वो हमेशा बाबा लोगों की तलाश में रहते थे और उनमें उनकी काफी आस्था थी। इस चक्कर में उनका ध्यान बंट गया और परिवार को नुकसान उठाना पड़ा था। इस वजह से वो काम नहीं कर पाते थे और परिवार की बुरी स्थिति हो गई।'

46

एक्ट्रेस ने धार्मिक गुरु के साथ अपने कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि 'उनका परिवार उन पर बहुत भरोसा करता था। वो भी उन पर यकीन करने लगी थीं। वो सभी को सही लगते थे और अनुप्रिया को उनकी बातें ठीक लगती थी।' 

56

'वो प्रैक्टिकल बातें करते थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस का फायदा उठाने की कोशिश की। उस वक्त वो 18 साल की थीं। इस घटना के बाद से वो लंबे वक्त तक डरी रही थीं।' इस बात के लिए वो खुद का शुक्र गुजार हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं करने दिया। 

66

अनुप्रिया ने बताया कि वो उस सिचुएशन से बच निकलीं। उन्होंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी, हालांकि उनसे कुछ देर तक झगड़ना पड़ा था। पिछली कुछ मुलाकातों से ही उन्हें आभास होने लगा था कि कुछ गड़बड़ है। वो खुद पर डाउट करने लगीं क्योंकि उन पर भरोसा करती थीं और लगता था कि ऐसा नहीं हो सकता।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos