'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ इंटीमेट होने वाली 'बबीता' कौन है और बोल्ड सीन पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Published : Nov 11, 2020, 11:47 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर और राइटर प्रकाश झा की मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्सियल वेबसीरीज 'आश्रम' का दूसरा सीजन तमाम विवादों के बाद 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जा चुका है। पिछले दिनों विवादों के चलते आश्रम के चैप्टर 2 को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से चल रही थी। हालांकि, ये अब रिलीज की जा चुकी है और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में हम इस वेबसीरीज के उस किरदार के बारे में बता रहे हैं, जो दूसरे सीजन में खूब चर्चा में रहा। इसमें बॉबी देओल के साथ बबीता यानी की त्रिधा चौधरी ने कई सारे इंटीमेट सीन दिए हैं। उन्होंने इसके रिलीज से पहले ही अपने बोल्ड सीन को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस त्रिधा के बारे में बता रहे हैं...    

PREV
16
'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ इंटीमेट होने वाली 'बबीता' कौन है और बोल्ड सीन पर क्या बोली एक्ट्रेस?

आश्रम के दूसरे सीजन के रिलीज से पहले ही बताया जा रहा था कि इसमें बबीता का किरदार सबसे अहम होने वाला है। इसी पर जब त्रिधा से उनके कैरेक्टर को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि 'हां, यह सच है। सीजन-2 में बबीता का असली किरदार सामने आएगा। चैप्‍टर 1 में एक तरह से सिर्फ उसके किरदार को फ्लॉन्ट किया गया है।'

26

'आश्रम 2' में त्रिधा ने कई सारे बोल्ड सीन दिए हैं, जिस पर उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि 'लोगों को ऐसा लगता है कि जब यह सीन शूट होता है तो जो पर्दे पर हो रहा है, वैसा सच में हुआ होगा। जबकि ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं होता।'

36

बहरहाल, अगर त्रिधा चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने बंगाली फिल्मों से शुरूआत की थी। टीवी पर भी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सीरियल 'दहलीज' में काम कर चुकी हैं। इसी सीरियल से एक्ट्रेस ने टीवी डेब्यू किया था।   
 

46

बता दें कि प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आश्रम' को तो फैंस का बेहद प्यार मिला है, लेकिन इस सीरीज पर काफी लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। प्रकाश झा पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगे थे। इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर झा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही थी।

56

लोगों का मानना है कि झा ने सीरीज 'आश्रम' के जरिए हिंदू धर्म का मजाक बनाया है और इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इतना ही नहीं इस सीरीज के जरिए हिंदू धर्म का गलत प्रचार हो रहा है। इसके साथ ही लोगों ने बॉबी देओल को भी बराबर का जिम्मेदार बताया था।

66

'आश्रम' का पहला सीजन 28 अगस्त को रिलीज की गया था, जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था। वहीं, आश्रम के चैप्टर 2  को 11 नवंबर बुधवार को  Mx Player पर रिलीज कर दिया गया है। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories