वर्कफ्रंट की बात करें तो आशुतोष ने 1996 की फिल्म संशोधन से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे हासिल, दुश्मन, जख्म, संघर्ष, कुसूर, गुनाह, कर्ज, एलओसी कारगिल, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, डर्टी पॉलिटिक्स, ब्रदर्स और मुल्क जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म शमशेरा, हंगामा 2, पगलैट और पृथ्वीराज है।