मुंबई. फिल्मों में अपने अलग ही किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले आशुतोष राणा (ashutosh rana) 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 10 नवंबर, 1967 को नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में हुआ था। आशुतोष ने करियर की शुरुआत 1995 में आए टीवी शो 'स्वाभिमान' में त्यागी के रोल से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1998 में रिलीज हुई फिल्म दुश्मन में उनके द्वारा निभाए गए गोकुल पंडित के किरदार से मिली। इसके बाद तो आशुतोष ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म संघर्ष में लज्जा शंकर पांडे का किरदार निभाकर वो हिंदी सिनेमा के ऐसे विलेन बने जिसे आज भी देखकर लोगों की रूह कांप जाती है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है।