अब 21 साल की इस एक्ट्रेस का 'बेशरम रंग' देख भड़के लोग, एक बोला- आखिर क्या सीख देना चाह रही ये बच्ची

Avneet Kaur Besharam Rang: दीपिका पादुकोण पर फिल्माया फिल्म पठान का गाना 'बेशरम रंग' जब से रिलीज हुआ, तभी से लगातार विवादों की वजह से सुर्खियों में है। इस गाने पर अब तक कई एक्ट्रेस रील्स और वीडियो बना चुकी हैं। 'डांस इंडिया डांस लिटल मास्टर' से मशहूर होने वाली 21 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने हाल ही में इस गाने पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है, जिसमें वो ब्लैक मोनोकिनी में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। हालांकि, अवनीत को इस हाल में देख लोगों ने तारीफ करने के बजाया उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Ganesh Mishra | Published : Jan 11, 2023 2:13 PM IST / Updated: Jan 11 2023, 08:20 PM IST
17
अब 21 साल की इस एक्ट्रेस का 'बेशरम रंग' देख भड़के लोग, एक बोला- आखिर क्या सीख देना चाह रही ये बच्ची

वीडियो में अवनीत कौर ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने मैचिंग गॉगल भी पहना हुआ है। अवनीत स्विमिंग पूल और उसके आसपास टहलते हुए दिख रही हैं, वहीं बैकग्राउंड में 'बेशरम रंग' गाना सुनाई दे रहा है। 

27

21 साल की अवनीत कौर को इस तरह देख लोग भड़क उठे और उन्हें जमकर सुनाई। एक शख्स ने कहा- कहां जा रहा है आजकल का यूथ। ये बच्ची आखिर क्या सीख दे रही है अपने फॉलोअर्स को।  

37

वहीं, एक और शख्स ने लिखा- ट्रेडिशनल से क्लीवेज की तरफ जा रही है अवनीत। एक और बोला- कामयाब होने के लिए कपड़े उतारना जरूरी हो गया है क्या?  अफसोस होता है, जब टैलेंटेड लोग ऐसा करते हैं। 

47

एक शख्स ने कहा- नंगा होना भी अब एक ट्रेंड बन गया है। बेशरमी की भी हद होती है। वहीं एक और शख्स बोला- इतनी ठंड में भी ये कम कपड़े कैसे पहन लेती हैं। एक शख्स बोला- लड़की सिर्फ पूरे कपड़े में ही अच्छी लगती है।

57

बता दें कि इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के 32.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि अवनीत कौर टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। वे टीवी के पॉपुलर शो 'अलादीन' में शहजादी जैस्मिन का किरदार निभा चुकी हैं।

67

वर्कफ्रंट की बात करें तो अवनीत कौर कंगना रनोट और नवीजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगी। ये फिल्म कंगना का प्रोडक्शन हाउस बना रहा है।

77

इससे पहले अवनीत कौर रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों में उन्होंने रानी मुखर्जी की भांजी का किरदार निभाया था।

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

PHOTOS: जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos