अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

Published : Apr 10, 2022, 02:50 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' (Wanted) में काम कर चुकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) 36 साल की हो चुकी हैं। 10 अप्रैल, 1985 को मुंबई में पैदा हुईं आयशा टाकिया के पिता गुजराती हैं, जबकि मां कश्मीरी मुस्लिम। उन्होंने मुंबई में चेम्बूर स्थित सेंट एंथोनी गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की। आयशा ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट की थी। महज 13 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वो पहली बार Complan के विज्ञापन में नजर आई थीं। इस ऐड में आयशा टाकिया के साथ शाहिद कपूर भी थे। नहीं चली फिल्में तो बसा लिया घर..

PREV
16
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

इस विज्ञापन में काम करने के बाद आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को कॉम्प्लान गर्ल कहा जाने लगा। कुछ और विज्ञापनों में काम करने के बाद आयशा फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'मेरी चुनर उड़ उड़ जाए' में नजर आई थीं। 

26

इस म्यूजिक वीडियो के बाद आयशा टाकिया (Ayesha Takia) कीथ सेकुएरा के साथ एक और म्यूजिक एलबम 'नहीं नहीं अभी नहीं' में दिखीं। इन दो म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद बॉलीवुड की नजर आयशा पर पड़ी और उन्हें 2004 में फिल्म 'टार्जन' में काम करने का मौका मिला। 

36

टार्जन द वंडर कार के बाद आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने दिल मांगे मोर, डोर, कैश, संडे, दे ताली, सोचा ना था, पाठशाला और वॉन्टेड जैसी कुछेक फिल्मों में काम किया। हालांकि, वॉन्टेड को छोड़ दें तो उनकी दूसरी कोई भी फिल्म कुछ खास कामयाब नहीं रही। 

46

फिल्मों में कामयाबी न मिलने के बाद आयशा ने घर बसाने का मन बना लिया। इसके बाद आयशा ने साल 2009 में पॉलिटिशियन अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह कर लिया। शादी के 4 साल बाद दिसंबर, 2013 में आयशा मां बनीं और उन्होंने बेटे मिकाइल को जन्म दिया। 

56

बेहद कम लोगों को पता होगा कि आयशा (Ayesha Takia) ने सलमान खान के साथ जिस मूवी 'वॉन्टेड' में काम किया है, वो उनकी शादी के बाद बनी है। वैसे, आयशा टाकिया ने बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया है। साउथ मूवी सुपर के लिए आयशा को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है। 

66

आयशा टाकिया (Ayesha Takia) के पति फरहान आजमी का रेस्टोरेंट से जुड़ा बिजनेस है। फिल्में छोड़ने के बाद अब आयशा पति के साथ उनके बिजनेस में मदद करती हैं। आयशा गोवा में बुटीक होटल डिजाइनिंग का काम भी करती हैं। 

ये भी पढ़ें : 
बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान

PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म

शादी के बाद तैमूर-जेह की मामी तो करिश्मा-करीना की भाभी कहलाएंगी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बनेंगे इनके जीजा

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories